दिल्ली धरने की तैयारी बैठकें सम्पन्न, राम झरोखा सिरोही से 101 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होगी रवाना

सिरोही(हरीश दवे)।

भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इन्दू बाला चौहान के नेतृत्व में 101 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राम झरोखा सिरोही से 11 बजे रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी। भामसं के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली में 11 दिसंबर 2023 को धरना होगा ।राष्ट्रीय स्तर पर विशाल प्रदर्शन के लिए राजस्थान का दल भी जाएगा। जिसमें सिरोही की 101 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भाग लेगी ।राव ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी महिला बाल विकास मंत्रालय एवं कपड़ा उद्योग मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन देकर नियमित करने की पुरजोर मांग होगी। आंगनबाड़ी कर्मियों को स्थाई करने तथा स्थाई होने तक 18000 रुपए वेतन की मांग प्रमुख रहेगी ।इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी मापदंड के हिसाब से सुपरवाइजर में प्रमोशन की प्रक्रिया तेज करने के लिए आह्वान किया जाएगा ।सिरोही जिले से प्रदेश अध्यक्ष चौहान, जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुंवर, जिला महामंत्री पुष्पा सोलंकी के नेतृत्व में दल रवाना होगा। भामसं के संभाग सह मंत्री मोहनलाल माली, जिला मंत्री सुरेश कुमार प्रजापति जिला मंत्री बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

संपादक भावेश आर्य