नाथानी मार्किट के व्यापारी बन्धुओ व प्रवासियों ने दी “गोगामेड़ी” को दी श्रद्धांजलि,

मुंबई-(हरीश दवे) ।

दक्षिण मुंबई क्षेत्र के मुंबई सेन्ट्रल के सामने नाथानी मार्केट मे श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या के विरोध में मुंबई मे नाथानी मोबाइल ऐसेसरीज मार्केट बन्द रखकर व्यापारियों ने सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की तस्वीर पर पुष्पाजलि अर्पित क़र श्रद्धांजलि दी! सभी छत्तीसकौम के व्यापारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए एक ही स्वर मे सुखदेव सिंह अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए!श्रद्धांजलि देने वालों मे चेतानसिंह कावतरा, अभयसिंह सुराणा, कालूसीह विराना, विक्रमसीह भादरडा, अर्जुन पुरोहित आमली, नरपत पुरोहित दासपा, सुरेश चौधरी जैतू, उत्तम पुरोहित कालेटी, विक्रमसीह दातिया, सुरेश माली तलोडा,कांतिलाल पुरोहित खंडोल, विक्रमसीह निम्बावास,मिठालाल पुरोहित वाली, शैलेश माली तिलोडा, श्रवण प्रजापत, दिनेश बंजारा तिलोडा समेत छत्तीसकौम समाज बंधु मौजूद थे!


संपादक भावेश आर्य