राज्य

सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज का वार्षिक मेला आम्बेश्वर धाम में आज, पूर्व संध्या पर देर रात्रि तक चली भजन संध्या व हुआ लघुरूद्राभिषेक

सिरोही(नि.स.) ।

प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी सहस्त्र औदीच्य गोरवाल ब्राम्हण समाज का वार्षिक मेला आज से आम्बेश्वर धाम तपोभूमि में प्रारम्भ हुआ व बुधवार को सामाजिक सम्मेलन व प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के बाद गोरवाल महाकुम्भ का स्वागत होगा।

 
श्री सहस्त्र औदीच्य गोरवाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की श्री सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज (22 स्थान मेला कमिटी) के तत्वावधान में गोरवाल समाज का वार्षिक मेला 6 दिसम्बर बुधवार को आम्बेश्वर तपोभूमि धाम में यजमान दामोदर रेवाशंकर दवे उथमण के यजमानत्व, डॉ अमृत लाल बी दवे झाड़ोली व पूर्व प्राचार्य कांतिलाल बोहरा (सिरोही राजकीय महाविद्यालय) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज का वार्षिक मेला समाज का महाकुम्भ होता है जिसमे देश विदेश में रहने वाले हर गोरवाल बन्धु भगिनी शिरकत करते है।

दवे ने बताया की इस अवसर पर प्रात 10.00 बजे देव पूजन के बाद सामाजिक सम्मेलन में समाज के उत्थान व हर क्षेत्र में विकास व मौजूदा चुनोतियो का सामना करते हुए बदलते हुए वैश्विक परिवेश में ‘हमारी संस्कृति हमारी धरोहर हमारी विरासत’ पर चिंतन मनन व विचार विमर्श कर समाज की समृद्धि पर चर्चा होगी व 22 स्थान के होनहार प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस गोरवाल वार्षिक मेले को सफल बनाने को लेकर मेला कमिटी के अध्यक्ष गोविंद भाई ओझा, उपाध्यक्ष बकुल भाई, सचिब रमेश भट्ट व पुरुस्कार प्रभारी जगदीश खुत समाज के कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व तैयारियां की है।

श्री औदीच्य गोरवाल ब्राम्हण समाज सेवा संस्थान सिरोही के अध्यक्ष हरीश दवे ने बताया की वार्षिक मेले की पूर्व संध्या पर हरिओम भजन मंडली बामनेरा के जयन्ति भाई त्रिवेदी द्वारा भजन संध्या में जोरदार प्रस्तुतियां दी व उससे पूर्व यजमान परिवार द्वारा आम्बेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में यजमान परिवार दामोदर रेवाशंकर दवे परिवार के यजमानत्व में आचार्य विपुल जयंतीलाल दवे पंडितों द्वारा (पाठात्मक) लघु रुद्राभिषेक करवाया गया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button