LIVE TVराज्य

सामान्य पर्यवेक्षक शरत बी ने किया एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण


सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही विधान सभा के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक शरत बी द्वारा आज सुबह जिले में विधान सभा आम चुनाव 2023 के लिए स्थापित एकीकृत नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया । विदित हो की एकीकृत नियंत्रण कक्ष में आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ सहित सी विजिल,निर्वाचन व्यय , जिला कॉल सेंटर तथा वर्ष दौरान संचालित रहने वाला जिला नियंत्रण कक्ष एक साथ संचालित है । नियंत्रण कक्ष में संजय तनेजा प्रभारी आदर्श आचार संहिता ने समस्त चुनाव से संबंधित संचालित गतिविधियों की जानकारी पर्यवेक्षक को दी तथा प्रकोष्ठ द्वारा संधारित रिकॉर्ड व शिकयतो के त्वरित निस्तारण तथा उनके द्वारा सी विजील पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया को देखा गया व रिपोर्ट संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button