ओटाराम देवासी ने सिरोही शहर से किया चुनाव प्रचार का शुभारंभ

सिरोही(हरीश दवे)

भाजपा प्रत्याशी ओटराम देवासी ने सोमवार को सिरोही शहर के छोटी ब्रह्मपुरी महालक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना कर जन संपर्क की शुरुआत की।
जन सम्पर्क के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया व वार्ड पार्षद अरूण ओझा के नेतृत्व में छोटी व बडी ब्रह्मपुरी में भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी को गुड से तोला गया। वार्डवासियों के स्नेह व समर्थन को देखकर भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने लोगों का धन्यावाद देते हुए कहा कि आप सभी को विश्वास दिलाता हुं कि शहर व वार्ड के विकास में कोई कमी आने नही दूंगा। उन्होनें कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार है और अबकी बार राजस्थान में भी कमल खिलाना है आप सब को 25 नवम्बर को कमल के फूल पर बटन दबा कर डबल इंजन की सरकार बनानी हैं जिससे विकास में गति मिलेगी। देवासी ने कहा कि जो सनातन धर्म को गाली देते है और सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है उनको जनता उखाड फेंकेगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि चुनाव प्रचार जन सम्पर्क के दौरान लोगों के घर-घर जाकर सम्पर्क किया। वार्डवासियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया व बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और लोगों ने भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी को समर्थन देने का वादा किया। जनसम्पर्क दौरान भाजपा पूर्व लुम्बाराम चौधरी, कमलेश दवे, लोकेश खण्डेलवाल, गीता पुरोहित, बाबूलाल सगरवंशी, चिराग रावल, मगन मीणा, महेन्द्र व्यास, हितेन्द्र ओझा, प्रीति चौहान, प्रवीण राठौड, महिपाल चाराण, जब्बरसिंह, विजय पटेल, अजय भट्ट, हरिकिशन रावल, महेन्द्र माली, बाबूसिंह माकरोडा, गोविन्द सैनी, शैतान परमार, कपूर पटेल, सुर्यवीरसिंह आढा, जितेन्द्र खत्री, भरत डी छिपा, शैतान खरोर, शंकरसिंह परिहार, रणछोड कुम्हार, रामेश्वर कंसारा, मृत्युजय दवे, कल्पना पुरोहित, प्रताप कुम्हार,सिद्धार्थ देवासी, सचिन माली सहित सैकडों की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।


संपादक भावेश आर्य