स्कूटी प्राप्त कर खिले दिव्यांगों के चेहरे

सिरोही(हरीश दवे) ।

मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के तहत दिव्यांगों का स्कूटी वितरण समारोह राजकीय देव नारायण बालिका आवासीय विद्यालय, आम्बेश्वरजी में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता एक शारीरिक अपूर्णता है। किन्तु असहायता/निर्बलता नहीं है। राज्य सरकार की सदैव से यह प्रयास रहा है कि दिव्यांगों को अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन को सुगम बनाया जाए। इसके अतिरिक्त विभिन्न दिव्यांगों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महारथ हासिल करने वाले अवनी लखेरा, देवेन्द्र झांझड़िया का उदाहरण देते हुए दिव्यांगों को प्रेरित किया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रतन बाफना ने संबोधित करते हुए दिव्यांगों को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सदस्य शशिकला मरडिया सदस्या, पालडी एम सरपंच हेमलता व क्रिडा परिषद् के पदाधिकारी प्रताप माली , उप निदेशक अशोक कुमार सहित 76 दिव्यांग व उनके परिवारजन उपस्थित रहें।

संपादक भावेश आर्य



