राज्य

एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष मितेश सिंह परमार ने प्रमुख शाशन सचिव को लिखा पत्र।

सिरोही(संवाददाता)

सिरोही। उपभोक्ता भंडार दवाई की दुकान पर दवाईया का भंडारण नहीं हो पाने से मरीज़ को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको चलते एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष मितेश सिंह ने प्रमुख शाशन सचिव राजस्थान सरकार को पत्र लिख माँग की। मितेश ने बताया की वह अपने माता जी की दवाई लेने उपभोक्ता भंडार पर दवाई लेने पहुँचा। लेकिन दवाईया नहीं मिल पा रही थी। दुकानदार ने बताया की भंडार का भुगतान नहीं होने के कारण दवाईया नहीं मंगाई जा रही।मेडिकल स्टोर संचालक कुछ हद तक तो दवाईया दे रहे है। नगर अध्यक्ष ने गुआर लगाई की भंडार की दवाई का भुगतान कराया जावे जिससे पेंशनर एव आरजीएचएस धारकों को दवाई मिल सके।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button