राज्य

एफएसटी व एसएसटी टीमों ने नाकाबन्दी के दौरान जब्त की नकद राशि

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र रेवदर 148 में नियुक्त एफएसटी 04/148 प्रभारी दिनेश सिंह द्वारा नाकाबन्दी के दौरान आबूरोड से रेवदर जाने वाले मार्ग पर करोटी तिराहे पर एक मिनी ट्रक वाहन सं. MP13 जीबी 2616 की जांच के दौरान वाहन चालक के पास बैठे एक युवक पप्पू पटेल पुत्र युसुफ पटेल निवासी उज्जैन, एम.पी. के पास 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रूपये) व दूसरे युवक युसुफ भाई पुत्र बाबू पटेल निवासी उज्जैन एम.पी. के पास 1,00,000/- (एक लाख रूपये) नकद पाये गये। इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में एसएसटी टीम 04/148 प्रभारी देवराज गौड द्वारा अंबाजी चौराहा आबूरोड पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति घनश्याम भाई पुत्र करसनभाई गोहिल निवासी अहमदाबाद गुजरात के पास 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार नकद) पाये गये।

दोनो टीमो के द्वारा पूछताछ के दौरान संबंधित व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब या दस्तावेज नहीं देने से टीम प्रभारियों द्वारा उक्त राशि को जब्त कर लिया गया और नकद जब्त राशि को नियमानुसार कोष कार्यालय सिरोही को भिजवा दिया गया। नाकाबन्दी के दौरान एफएसटी टीम के साथ एएसआई छैलसिंह एवं एसएसटी टीम के साथ हैडकांस्टेबल रामनाथ मय पुलिस जाब्ता टीम मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button