कृषि कुए पर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने की हत्या, जिला पुलिस अधीक्षक,विधायक सिरोही व घांची समाज के लोग पहुचे मौके पे

सिरोही(हरीश दवे)।

कृषि कुए पर सो रहे व्यक्ति खेताराम घांची की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर। मृतक खेताराम पुत्र चमनाजी जाति घांची निवासी मांडवाडा बताया जा रहा है
सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जयेष्ठा मेत्रयी,सिरोही भाजपा पुर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी,जिला पुलिस एडिशनल अधीक्षक ब्रजेश सोनी,जावाल थाना अधिकारी धोलाराम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा
वहीं मौके रोहिडा ग्राम पंचायत सरपंच व श्री घांची समाज भीतरोट परगना अध्यक्ष पवन राठौड़,सिरोही घांची समाज छात्रावास अध्यक्ष दिनेश भाटी,सवाराम,शिवलाल,गणेश बोराणा प्रकाश कुमार खेताराम सहित सैकड़ों समाज बंधु रहे मौजूद।
वही श्री घांची समाज के द्वारा प्रशासन से मांग की कि पिडित के परिवार से एक को सरकारी नौकरी,आरोपियों को सात दिन के भीतर गिरफ्तार करने सहित विभिन्न मांग की
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में वहीं पुलिस ने की मौके पर बारीकी से की शुरू की जांच पड़ताल, वही पुलिस डाॅग स्क्वाड सहित एफएसएल टीम भी पहुची मौके पर इसी दौरान समाज के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया,तो उग्र आंदोलन किया जाएगा| जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।। उधर मंडवाड़ा गाँव में खेताराम घांची की हत्या की सूचना मिलने पर विधायक संयम लोढ़ा ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की एवं हर संभव कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
लोढ़ा ने मौके से ही पुलिस के आला अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर मामले में तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

संपादक भावेश आर्य