राज्य

भारत नेपाल संस्कृति में पोम जी महाराज का योगदान रहा अतुलनीय


सिरोही(हरीश दवे)।

खंद्रा अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच संयोजक भारतीय नागरिक महावीर प्रसाद तोड़ी विशिष्ट सलाहकार प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल इंडो नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा के अंतर्गत सास्कृतिक शिष्ट मंडल सदस्यों के साथ शिवगंज उपखंड के खंद्रा गांव में बाबा रामदेव मंदिर परिसर में पहुंचकर श्री श्री 1008 श्री पीतांबर नाथ जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर भक्तों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानंद झा पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नेपाल की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल का अमृत संदेश में महावीर प्रसाद टोरडी ने कहा कि भारत नेपाल की बहुआयामी संबंधों को बढ़ाने भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान करने में अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के संरक्षक श्री श्री 1008 श्री पीतांबर नाथ जी पोम जी महाराज का अनुकरणीय योगदान रहा है कर्म योगी संत पोम जी महाराज सामूहिक विवाह ,गौशाला ,शिक्षण संस्थानों के भामाशाह के रूप में जाने जाते हैंअंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच की कार्य योजना को मुहूर्त रूप देने कार्य निष्पादन में विशेष योगदान रहा है सलाहकार बोर्ड सदस्य दिलीप कुमार शर्मा शिक्षाविद ने बताया कि सांस्कृतिक शिष्ट मंडल सदस्य महावीर प्रसाद टोरडी के नेतृत्व में खंद्रा आश्रम में प्रातः 9:00 बजे पहुंच कर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया शोभायात्रा में सम्मिलित हुए प्रसादी कार्यक्रम में गांधी पति श्री श्री 1008 श्री रामनाथ महाराज के चरण प्रक्षालन कर ब्रह्मलीन पोम जी महाराज को श्रद्धांजलि दी गई इस कार्यक्रम में कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट वेस्ट लॉ फर्म नेपाल ,प्रमोद कुमार शर्मा विवेक स्वामी लाल बहादुर राजवीर सिंह श्रीमती परेसता श्रीमती संतोष शर्मा मौजूद रहे सेलिब्रिटी बाल प्रतिभा 40 से अधिक विदेशी भाषाओं में गायन 50 राष्ट्रों के राष्ट्रगान में दक्षता दिशा माली आफरीन अपने गुरु दिलीप कुमार शर्मा के साथ महावीर प्रसाद टोरडी का सिरोही सीमा पर स्वागत किया एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रूबरू हुई सांस्कृतिक शिष्ट मंडल में पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओम प्रकाश महावीर प्रसाद टोरडी के संग कार्यक्रम में रहे सलाहकार बोर्ड सदस्य दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि जी 20 समरसता संस्कृति समनवय सम्मेलन दिनांक 28 से 31 दिसंबर को काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम का भक्त जनों को गांधीपति श्री श्री 1008 श्री रामनाथ जी महाराज के कर कमल द्वारा आमंत्रण पत्र वितरण किया गया रामनाथ महाराज के नेतृत्व में साधु संतों का एक सांस्कृतिक शिष्ट मंडल काठमांडू पहुंचकर ब्रह्मानंद श्री श्री 1008 पोम जी महाराज को 22 राष्ट्र के प्रतिनिधियों के संग श्रद्धांजलि देंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button