सम्पत्ति विरूपण एवं चुनाव अभियान के संबंध में विज्ञापन स्थल आवंटन सम्बधिंत बैठक का हुआ आयोजन

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय मे एसडीएम रेवदर दूदाराम हुड्डा की अध्यक्षता में सम्पत्ति विरूपण एवं चुनाव अभियान के संबंध में विज्ञापन स्थल आवंटन के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 148 रेवदर (उपखण्ड मुख्यालय) हेतू गठित कमेटी की बैठक का आयोजन मंगलवार को हुआ। बैठक में राजनैतिक पार्टीयों द्वारा प्राप्त विज्ञापन एवं बैनर, होर्डिंग्स आवेदनों के आवंटन, आनुपातिक मात्रा में विज्ञापन स्थल आवंटित किये जाने की कमेटी द्वारा अनुशंसा की गई। विज्ञापनों में प्रदर्शित पोस्टर या पम्पलेट पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 – क के अन्तर्गत अपेक्षित मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम तथा पता आवश्यक रूप से मुद्रित करने पर अन्यथा उसे हटा दिया जायेगा आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अब तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर से विभिन्न वाहनो पार्टी कार्यालय, रैली, चुनावी बैठक, बैनर, होर्डिंग्स आदि से सम्बंधित बीजेपी पार्टी को 152 व कॉग्रेस पार्टी को 110 अनुमतियां प्रदान की गई है। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी विराराम एसडीएम आबूरोड, मनोहर सिंह तहसीलदार रेवदर, सुनिता चारण तहसीलदार आबूरोड आवड दान बीडीओ रेवदर नवला राम बीडीओ आबूरोड, जसपाल सिंह जे.ई. एन. अरविन्द कुमार, संजय दत्त आदि मौजूद रहे। यह जानकारी चुनाव शाखा मिडिया प्रभारी मनोज नालिया द्वारा दी गई।

संपादक भावेश आर्य



