राज्य
मॉडल स्कूल देरोल में एकता दिवस मनाया

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक रेवदर में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य केशर सिंह राव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य की उपस्थिति में प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय एकता दिवस पर समस्त विद्यालय परिवार को शपथ दिलवाई व अपने उद्बोधन में बताया कि हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से सीख लेते हुए स्वयं को राष्ट्रहित में समर्पित करने के भाव उत्पन्न करने चाहिए। साथ ही आमजन में जागरूकता हेतु स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का सन्देश दिया। इसी के साथ आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी के नाम से विख्यात इन्दिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजलि अर्पित की।

संपादक भावेश आर्य



