राज्य

चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने किया रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर का दौरा

सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत चुनाव व्यय पर्यवेक्षक, सिरोही मुकेश कुमार पाल ने मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर का दौरा किया। जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की विभिन्न तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन कर चुनाव से संबंधित सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए। बैठक में चुनाव व्यय पर्यवेक्षक द्वारा रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) रेवदर दूदाराम हुड्डा से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही एफएसटी, एसएसटी. वीएसटी, वीवीटी, एटी आदि टीमों के बारे में जानकारी लेते हुए फिल्ड में आ रही समस्याओं एवं शंकाओं पर विस्तृत चर्चा की और पूर्ण मुस्तैदी से काम करते हुए पारदर्शी एवं त्वरित गति से समस्या समाधान व निस्तारण पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के चुनाव अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार-प्रसार पर व्यय का प्रभावी लेखाकन एवं पर्यवेक्षण करने पर बल दिया। साथ ही अनुमत सीमा से अधिक व्यय तथा मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से नकदी बाटने तथा अन्य प्रलोभनों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने हेतू निर्देशित किया। बैठक में सहायक व्यय पर्यवेक्षक अशोक कुमार से लेखाकन व चुनाव व्यय आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक मुकेश कुमार पाल व रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम हुड्डा (एसडीएम) रेवदर द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत चुनाव शाखा में कार्यरत समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारियों व कर्मचारियों को आगामी तैयारियों से संबंधित पूछताछ करते हुए सभी प्रकोष्ठों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए। इस मौके पर वीरमाराम उपखण्ड अधिकारी आबूरोड, मनोहर सिंह तहसीलदार रेवदर, सुनीता चारण तहसीलदार आबूरोड भी मौजूद रहे। यह जानकारी चुनाव शाखा मिडिया प्रभारी मनोज नालिया द्वारा दी गई।

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर द्वारा मंगलवार तक वितरित नाम निर्देशन फॉर्म का विवरण 26 अक्टुबर 2023 को 04, 30 अक्टुबर को 03 एवं 31अक्टुबर को 05 फॉर्म का वितरण किया गया। वहीं प्राप्त आवेदन फॉर्म की संख्या शून्य रही।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button