राज्य

विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतू निर्वाचन की अधिसूचना जारी, नाम निर्देशन पत्रों की आवेदन प्रक्रिया आज से प्रारम्भ

6 नवम्बर तक रिटर्निंग अधिकारी (एस डी एम) कार्यालय रेवदर में प्राप्त किये जायेगें आवेदन

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

रिटर्निंग अधिकारी रेवदर 148 विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतू 30 अक्टूम्बर सोमवार से नाम निर्देशन पत्रों की आवेदन प्रक्रिया प्रातः 11:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर में शुरू हो गयी है। प्रक्रिया के पहले दिन रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय रेवदर में नाम निर्देशन आवेदन पत्रों की संख्या शून्य रही। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) रेवदर दूदाराम हुड्डा ने नाम निर्देशन पत्रों की आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नाम निर्देशन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 30 अक्टुबर 2023 से दिनांक 06 नवम्बर 2023 तक जारी रहेगी। आवेदन प्रक्रिया के बाद 7 नवम्बर को सुबह 11 बजे से समस्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी जिसमें समस्त अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित हो सकते है। तथा दिनांक 09 नवम्बर 2023 सायं 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी की प्रक्रिया के तुरंत बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 से सम्बधिंत आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर चुनाव व्यय रजिस्टर आदि सुपुर्द किये जायेंगे। विदित है कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत दिनांक 25 नवम्बर 2023 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button