राज्य

विधायक लोढ़ा का उनके गृह नगर में जननायक के रूप में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

शिवगंज(भावेश आर्य)।

  • दस दिन तक देश के विभिन्न प्रदेशों में आयोजित प्रवासी सम्मेलनों में भाग लेकर शिवगंज पहुंचे विधायक लोढ़ा
  • कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने पुष्पहार पहनाकर किया स्वागत, गजानंदजी मंदिर में लगाई धोक
  • अपने समर्थकों के साथ 3 नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे विधायक लोढा_ शिवगंज। दस दिन तक देश के विभिन्न प्रदेशों में आयोजित प्रवासी सम्मेलनों में भाग लेकर विधायक संयम लोढा सोमवार को शिवगंज लौट आए। विधायक लोढा के उनके गृहनगर पहुंचने पर जिस तरह से प्रवासी सम्मेलनों में प्रवासी बंधुओं ने उनका स्वागत किया उसी जोश के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों ने उनका जननायक के रूप में ऐतिहासिक स्वागत कर अपना समर्थन प्रकट किया। इस दौरान विधायक ने प्राचीन गजानंदजी मंदिर, हनुमान मंदिर एवं नगर सेठों के नोहरों में स्थित अपनी कुलदेवी के दर्शन किए। इसके बाद अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार विधायक लोढा सोमवार की सुबह करीब ११.३० बजे गजरात के सूरत में आयोजित प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने के बाद शिवगंज पहुंचे। यहां राजकीय अस्पताल के बाहर पहले से ही मौजूद सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारों एवं ढोल ढमाकों के बीच उनका पुष्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यकर्ता उन्हें जुलूस के रूप में गोलबिल्डिंग स्थित गजानंदजी मंदिर लेकर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में पुरानी नगर पालिका के सामने कांग्रेस पार्षदों ने ५१ किलो फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। यहां से आगे निकलने पर हाथ लॉरी संचालकों ने उनका पुष्पहार पहनाकर शुभकामनाएं दी। विधायक लोढा बाजार में जहां से भी गुजरे रास्ते में जगह जगह पर उनके समर्थकों एवं व्यापारियों ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। कुबेर मार्केट चौराहे पर कलापुरा टाकुर प्रतिनिधि महिपालसिंह राणावत के नेतृत्व में समर्थकों ने २१ किलो फुलों का हार पहनाकर स्वागत किया। श्रीजी साडीज परिवार की ओर से जितेन्द्रसिंह राव ने विधायक लोढा का साफा एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान वहां जोरदार आतिशबाजी भी की गई। अपने जननायक का स्वागत करने को लेकर समर्थकों व कार्यकर्ताओं में इतना उत्साह था कि जिला अस्पताल से गोलबिल्डिंग गजानंदजी मंदिर तक मुश्किल से आधा किलोमीटर की दूरी को पार करने में करीब एक घंटा समय लग गया। इस दौरान कई जगह पर कार्यकर्ताओं ने विधायक को अपने कंधों पर उठाया। गोलबिल्डिंग पहुंचने पर लोढा ने सपत्निक विधि विधान पूर्वक गजानंदजी व हनुमानजी की पूजा अर्चना की तथा जीत का आशीर्वाद मांगा। यहां से लोढा सीधे नगर सेठों के नोहरे स्थित अपनी कुलदेवी के दर्शन करने पहुंचें तथा माता के मंदिर में धोक लगाई।
रूद्राक्ष कॉलोनी स्थित अपने आवास पहुंचने पर विधायक लोढा का वहां पहले से ही मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक लोढा ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सिरोही के विकास को लेकर समर्पित है। पिछले पांच साल में सिरोही के विकास को लेकर जो भी कार्य करवाए गए है। उनको और आगे बढाने के लिए वे क्षेत्र की जनता के सहयोग से ओर आगे तक ले जाने का कार्य करेंगे। विधायक ने कहा कि उनका सपना है कि सिरोही जिले के राज्य ही नहीं बल्कि देश में अपनी एक अलग पहचान कायम हो। विधायक ने कहा कि पिछले दस दिनों के दौरान उन्होंने चैन्नई, बैंगलौर, कोल्हापुर, पूना, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद सहित कई स्थानों पर आयोजित प्रवासी सम्मेलनों में भाग लिया। वहां भी हमारे प्रवासी भाईयों की ओर से जो आशीर्वाद व स्नेह मिला है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इस सम्मान और स्नेह के लिए उन्होंने प्रवासी भाईयों का आभार प्रकट किया। विधायक लोढा के सोमवार को उनके गृहनगर पहुंचने पर दिन भर उनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आना निरंतर जारी रहा।
इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख, अन्नाराम बोराणा, कांग्रेस नेता संध्या चौधरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मदन माली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रताराम देवासी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा सिलावट, पीसीसी सदस्य हरीश राठौड, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश मीना, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशसिंह राव, कुशलसिंह देवडा, पूरणसिंह देवडा, जितेन्द्रसिंह देवडा सगालिया, ईश्वरसिंह वेरा विलपुर, पार्षद हबीब शेख, किस्तुर घांची, राजेन्द्रसिंह राठौड, जगवीरसिंह गोहिल, मालमसिंह, नारायणलाल परिहार, चंपालाल सोनी, प्रवीण जैन, अल्पेश माली, सहवृत सदस्य राजेन्द्र माली, अरविंद परारिया, महेन्द्र राठौड, नफीसा सिलावट, कोमल परिहार, सीमा गहलोत, उषा देवासी, अब्बास अली, नारायणलाल सोनी, अशोक गहलोत, गोशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार सहित आसपास के गांवों से आए सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button