राज्य

जीनगर समाज सेवा संस्थान, सिरोही की कार्यकारणी का हुआ विस्तार

सिरोही(संवाददाता)।

जीनगर समाज सेवा संस्थान, सिरोही की रविवार सायं 6ः00 बजे कार्यकारणी विस्तार की बैठक जीनग़र समाज के नोहरे में अध्यक्ष हितेश आर्य के नेतृत्व में संपन्न हुई। समाज के नवीन अध्यक्ष बनते ही कार्यकारणी का विस्तार करना आवश्यक था। उसी दौरान हितेश आर्य ने समाज के अन्य सदस्यों को उनके नाम के सम्मुख अपना अपना दायित्व सौपा। इसी ख़ुशी में समाज के सभी सदस्यों ने समाज के अध्यक्ष का आभार जताया तथा उनके दिये गए दायित्व पर खरे उतरने का विश्वास जताया। बैठक में सामाजिक वार्षिक शुल्क को समय पर जमा करवाने की अपिल की गई वही समाज को हर दिशा में आगे कैसे बढ़ाये जाये इन सभी बातों पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर ख़ुशिया ज़ाहिर की गई। हसी उलाश से समाज के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल जीनगर ने नये अध्यक्ष को बधाई देकर समाज को उचाई पर ले जाने के लिए प्रौत्साहित किया।

ये बने नये पदाधिकारी

बैठक के दौरान नवीन कार्यकारणी उपाध्यक्ष आन्नद राज आर्य, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार जीनगर, महामंत्री नरेश कुमार चौहान, उपमहामंत्री जितेन्द्र कुमार आर्य को नवनियुक्ति किया गया। बैठक में समाज के अन्य सदस्यों को भी अतिरिक्त कार्य भी सौपे गए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button