ब्रेकिंग न्यूज़

आपातकाल के मीसा बंदी व लोकतंत्र के सेनानियों के सम्मान में समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर।


जिला महामंत्री नरपत सिंह राठौड़ ने आयोजन की सफलता के लिए बूथ स्तर तक सक्रियता के दिये निर्देश,

सिरोही(हरीश दवे)।

भाजपा प्रदेश एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर रक्षा भंडारी के निर्देशानुसार बलिदान दिवस व आपात काल (काला दिबस) की 50 वी बरसी पर सिरोही नगर मंडल के सरजावाव मैदान में भाजपा के मीसा बन्दी सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत ने नगर मण्डल की बेठक में शक्ति केंद्र व बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर आम सभा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत कार्य योजना जारी की।
भाजपा नगर मण्डल की बेठक स्थानीय डाक बंगले में जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत की अध्यक्षता,जिला उपाध्यक्ष अरुण ओझा,ताराराम माली, व नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।


मण्डल अध्यक्ष चिराग रावल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की बेठक में बलिदान दिवस व आपातकाल (काला दिबस) के कार्यक्रमो के मण्डल के जिला प्रभारी व महामंत्री नरपत सिंह राठौड़ ने प्रदेश संगठन के आयोजन की शक्ति केंद्रों व वार्ड स्तर तक की जानकारी लेते हुए हर बूथ,शक्तिकेन्द्र,मोर्चा व प्रकोष्ठ जिला पदाधिकारी व बूथ इकाई तक कि गहन जानकारी लेते हुए दो दिबस में शक्ति केंद्रों व बूथ स्तर तक जनजागरण करत्ते हुए प्रभारी ब सह प्रभारी तय कर आम सभा व मिसा बंदी सम्मान समारोह की तैयारियों में जुट जाएं व हर वार्ड में बूथ स्तर तक पूरे वार्ड की जनता को कार्यक्रम का सहभागी बनाये।
उन्होंने कहा की कार्यकर्ता प्रदेश व जिला संगठन की योजनाओं व निर्देशो को हल्के में न ले।


उन्होंने आज की आवस्यक बेठक में जिम्मेदार पदाधिकारी,पार्षद,मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता नजर अंदाज न करे। हर वार्ड के बूथ में अगर निष्क्रियता है। तो नगर अध्यक्ष वार्ड इकाई को पुनर्गठित करे। उन्होंने आज की बेठक में उपस्थित जनो के जोष को देखकर कहा की जिला मुख्यालय पर हम सभी मिल जुल कर इस समारोह को भव्य व गरिमामय तरीके से मनाएंगे।
नगर संयोजक हरीश दवे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी व मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री केलाश मेघवाल द्वारा प्रभारी व सहप्रभारी 8 शक्ति केंद्रों व बूथों के लिए गठित कर कार्यक्रम तय किये व हर वार्ड में जन जागरण व जनता को घर घर जा कर निमंत्रित करने का वार्ड इकाई तक दायित्व दिए।
बेठक में वरिष्ठ पूर्व मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल सगरवंशी,महिपाल चारण,पार्षद परवीन राठौड़ ने आयोजन को सफल बनाने में सारगर्भित कार्य योजना रखी। बेठक में मंच संचालन मण्डल महामंत्री केलाश मेघवाल ने की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मानक चंद सोनी,मदन सेन,नारायण माली,राजेंद्र सिंह चौहान,गोविंद सेनी,कल्पना पुरोहित,नगर मंत्री ललित प्रजापत,हरिकिशन रावल,लुंबाराम राणा,पूजा सिंह भायल,शिवलाल जीनगर,इंदर सिंह मकवाना,प्रवीण राठौर,महेंद्र सिंह परिहार,जबर सिंह चौहान,सुनील गुप्ता,प्रशांत,हिम्मत छिपा,रणछोड़ प्रजापत,गोविंद सिंह बारठ,जीतू खत्री,शंकर सिंह परिहार,रंजन प्रजापत,शैतान सिंह,अनिल प्रजापत, भभूत मल,गोविंद प्रजापत, रमजान खान,इरशाद,हितेश ओझा,दिनेश वैष्णव,प्रकाश मेघवाल,छगन पटेल,दिनेश माली,तेजराज पुरोहित,विकाश पटेल,भरत माली,महेंद्र खंडेलवाल, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button