पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे में अधिकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे व आमजन को फायदा दिलावे- सांसद चौधरी

सिरोही, (हरीश दवे) ।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में गत 24 जून से ग्राम पंचायत वार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल शिविरों का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सिरोही पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोल में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने गोल में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश राय सापेला, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीईओ प्रकाश अग्रवाल, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, सरपंच इन्द्रा रावल समेत अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस दौरान ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय संबल पखवाडा के अभियान की पूर्ण जानकारी ग्रामीणो को देते हुए फसल बीमा, पशु बीमा व पशुओ के बीमार व घायल होनेे पर राज्य सरकार की एम्बुलेन्स सेवा 1962 को सूचना देने के साथ दर्जनो योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकारियों को कहा कि उन्हे शिविर में शिविर की योजनाओं के बोर्ड व पेम्पलेट बनाकर शिविरो में वितरित करने को कहा था जो दिखायी नही दे रहे है। उन्होने शिविरो में स्वागत व साफापोशी नही करने की बात कहते हुए कहा कि ग्रामीण अपना काम करवाने के लिये यहां आते है और शिविरो में पानी, बिजली, भूमि व समस्त सरकारी योजनाओं व सामाजिक सहायता की योजनाओं का लाभ अंतिम तबके के व्यक्ति तक पहुंचाने का राज्य सरकार का उद्देश्य है उस पर फोकस करना चाहिये व सभी अधिकारी शिविरो में उपस्थित रहे। जब ग्रामीणो के द्वारा पशुपालन विभाग, बिजली विभाग के मसले सम्मुख आये तो वहां पर अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शिविरो में ग्रामीण अधिकाधिक हिस्सा ले जनता की सुनवाई कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा में आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करावे। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से राज्य सरकार की मंशानुरूप विभागीय कार्य करवा कर आमजन को लाभान्वित करने तथा वृहद स्तर पर योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की बात कही। उन्होंने वहां मौजूद आमजन से संवाद भी किया तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित कर्मचारियों को निस्तारण के निर्देश दिये।
शिविर में ग्रामीण दिलीप हिरागर, कैलाशभट्ट, लेखराज ओझा व अनेक जनो ने सांसद के सम्मुख बिजली कनेक्शन, पशु बीमा व अन्य प्रकरणो की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया वहीं सरपंच इन्द्रा रावल ने बलवंतगढ से गोल तक माण्डवा बरली हनुमान पाडीव तक सडक निर्माण गोल ग्राम में खेल स्टेडियम स्टेज व सडक निर्माण, माण्डवा श्मशान घाट में स्नानाघर व शेड निर्माण, ग्राम गोल में उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने तथा ग्राम गोल से ऊड सडक पर स्कूल के पास पुल निर्माण के कार्यो को करवाने की प्रमुख मांग रखी। जिसे सांसद महोदय ने ध्यानपूर्वक सुना व ऊड गोल पंचायत व आंगनवाडी केन्द्र पर सडक में जल भराव के लिये आवश्यक पुल निर्माण के कार्य पर कार्यवाही के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया।


संपादक भावेश आर्य