राज्य
जिला कलेक्टर डॉ भँवर लाल पहुँचे बॉर्डर इलाके, लिया मतदान केंद्रों का जायजा

सिरोही(हरीश दवे)।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर जिला कलेक्टर डॉ भवरलाल ने पिंडवाडा में कार्यरत FST टीम का निरीक्षण किया व आबूरोड में मावल,वासड़ा चेकपोस्ट गुजरात सीमा पर पर चल रही नाकाबंदी का अवलोकन किया व सांतपूर में बूथ का निरीक्षण करते हुए मौजूद काधिकारी व कार्मिकों को चुनाव के दौरान सख्त जांच और विशेष निगरानी के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ भँवर लाल ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था का निरीक्षण व जायजा लेने रेवदर क्षेत्र मे पहुचे झहा भटाना व मेथीपुरा में स्थापित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया व मंडार में गूंदरी चेकपोस्ट पर चल रही नाकाबंदी को चेक किया चुनाव के दौरान सघन जांच और विशेष निगरानी के दिए अधिकारियों को निर्देश दिए।


संपादक भावेश आर्य