अपराध

अवैध शराब के कुल 249 कार्टुन जब्त

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

ज्येष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहड वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपजरविजन में कपूरा राम निपू थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर के निर्देशानुसार नारायण लाल हैड कानि मय जाब्ते द्वारा गुरुवार को वाहन पीकअप नम्बर आरजे 04 जीबी 4897 में चालक द्वारा फर्जी टीपी से अवैध शराब के कुल 249 कार्टुन परिवहन करते हुए को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

इस प्रकार रहा घटनाक्रम

वाहन पीकअप नम्बर आरजे 04 जीबी 4897 को उसका चालक सिरोही से मण्डार की तरफ ले जाते समय नारायण लाल हैड कानि मय जाब्ते द्वारा पुलिस थाना रेवदर के सामने वाहन को रोकने का ईशार किया मगर वाहन चालक द्वारा वाहन को भगाने की कोशिश करने लगा। जिसका पिछा कर के वाहन को रूकवाया तथा चालक द्वारा वाहन में भरे शराब के संम्बंध कोई वैद्य अनुज्ञापत्र पेश नही करने पर अवैध शराब को जब्त कर चालक के विरूद्ध जुर्म धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वाहन चालक से अवैध शराब खरीद-फरोख्त के संम्बंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button