सुन्धा माता दर्शनार्थ पैदल जत्था मंगलसिह रामपुरा के साथ हुआ रवाना

रेवदर(विक्रम कुमार डाबी)।

समीपवर्ती गाँव रामपुरा के भक्तों ने सुंधा माताजी के दर्शन के लिए रावणा राजपूत समाज के जिला उपाध्यक्ष मंगल सिंह पानीवल रामपुरा के नेतृत्व में 20 वीं पैदल यात्रा रामपुरा से रवाना हुई। मंगलसिंह पानीवाल ने बताया कि पैदल संघ में 36 कौम के समाज बंधु भाग लेते हैं। जिसमें लोग बड़े ही श्रद्धा से ढोल नगाड़े व आस्था के साथ सुंधा माता के लिए पैदल यात्रा पर जाते हैं। वही उक्त पैदल यात्रा संघ शुक्रवार को सुबह 10 बजे पहुंचकर माताजी के दर्शन का लाभ लेगी। इस दौरान संघ में मंगल सिंह पानीवल, बलवंत सिंह, शेतान सिंह, मोड़ा राम, वालाराम मेघवाल, भेराराम कोली, मकाराम, नरपत सिंह, महिपाल सिंह, सुमेर सिंह, भरत सिंह, प्रीतम कुंवर, नीतू कुंवर, अंजली बाईसा, पूर्वी कुंवर, संतोष कुंवर, अरुणा कुंवर, लीला कुंवर, वर्षा कुंवर, कुसम कुंवर सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य