विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत उपखण्ड कार्यालय में राजनैतिक दलों की हुई बैठक

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रेवदर 148 के विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम हुड्डा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी दूदाराम हुड्डा ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भागीदारी है। हम सभी मिलकर इस चुनाव को पारदर्शी तरीके से भयमुक्त होकर आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए लोकतंत्र के उत्साह में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करेंगे व आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 का सफल आयोजन करवायेंगे। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बैठक में मतदाताओं की सुविधाओं हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटल ऐप सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप, सुविधा ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष की जाने वाली होम वोटिंग सुविधा के बारे में भी बताया जिसमें वे मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक हो तथा चलने फिरने में असक्षम व दिव्यांग या किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो, ऐसे मतदाताओं का सर्वे कर घर बैठे मतदान करने की सुविधा होगी। साथ ही रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव प्रकिया की पारदर्शिता की जानकारी देते हुए बताया गया की दिनांक 30 अक्टुबर 2023 से 06 नवम्बर 2023 तक उम्मीदवारों का नामांकन फॉर्म भरा जाएगा और दिनांक 07 नवम्बर 2023 से 09 नवम्बर 2023 तक नाम वापसी की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक रहेगी। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनोहर सिंह तहसीलदार रेवदर सहित अनिल अग्रवाल, दिनेश खण्डेलवाल, जयसिंह राव, प्रवीण राठौड बीजेपी पार्टी से एवं लाखाराम चौधरी कांग्रेस पार्टी से उपस्थित रहें।

संपादक भावेश आर्य