लाखावी माताजी मंदिर में नवमी पर हवन सम्पन

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

आबू की तलहटी में स्थित लाखावी माताजी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर नवमी को हवन का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। यजमान रोशनलाल गौरीशंकर वोरा सादड़ी परिवार ने हवन में आहुतियाँ देकर श्रीफल हवन किया। आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमान परिवार ने हवन संम्पन्न करवाया व मंदिर शिखर पर गगनभेदी माता के जयकारों के साथ ध्वजारोहण किया गया। यजमान परिवार ने कन्या पूजन किया व नवदुर्गा का आशीर्वाद लिया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी कन्या पूजन का लाभ लिया। जगदीश धारावत हाथल ने बताया कि हवन आयोजन में गोरवाल ब्राह्मण समाज के हाथल, अनादरा, गुलाबगंज, असावा, सनवाड़ा, धान्दपुर, सादड़ी, कसार सहित कई गांवों के श्रद्धालू शरीक हुए। सभी श्रद्धालुओं ने माता से सुख-शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की व माता के चरणों मे पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर दिनेश वोरा, भरत बोहरा, अरविंद बोहरा, तरुण शर्मा, भालचंद्र बोहरा, महेंद्र बोहरा, नारायणलाल भट्ट, पृथ्वी वोरा, शिल्पा, संगीता, दीपा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य