
मुंबई/सिरोही(हरीश दवे)।

मुंबई के उपनगर माटूंगा के रामवाड़ी हॉल मे सिरोही विधायक संयम लोढ़ा का अभिनन्दन समारोह समाजसेवी शंकरलाल पुत्र पूनमाराम सुंदेशा परिवार कि ओर से भव्य सत्कार रखा गया था! इस अवसर पर मुंबई में रहने वाले सिरोही विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो प्रवासियो ने भाग लिया! सम्मान समारोह का आयोजन शंकरजी पुनमाजी सुंदेशा (टोरसो ग्रुप) द्वारा रखा गया!
इस अवसर पर सभी अतिथि विधायक संयम लोढ़ा ने प्रवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि शंकर भाई सुंदेशा ने मुझे मुंबई महानगरी मे बुलाकर जो मान सम्मान दिया है उसका मे हमेशा आभारी रहूंगा! लोढ़ा ने सभी को कहा कि आगामी 25 नवम्बर को चुनाव महोत्सव है जो आप सभी मेरे लिए नहीं अपितु सिरोही जिले के विकास के लिए चुनाव से चार दिन पूर्व अपने अपने पैतृक गांव पधारकर विकास को मतदान करें ओर हमारी सरकार ने सिरोही जिले समेत पुरे राजस्थान मे विकास कि गंगा बहा दी है ओर जनहित योजनाओं को लागु क़र जनता को बड़ी सौगात दी है इसलिए मे संयम लोढ़ा आपको चुनाव मे पधारने पीला चावल बाटने आया हूँ जो आपको आना है,एवं विधायक संयम लोढ़ा ने कहाँ कि आज मुंबई के सभी भाइयों से मिलकर ख़ुशी हो रही है प्रवासी भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है मैं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी बाकी नहीं रखूँगा क्षेत्र का विकास ही हमारा लक्ष्य है! ओर आप मुझे वोट न क़र जिले के विकास के लिए मतदान करावे! इसी क्रम मे आयोजक परिवार के शंकरलाल एडवोकेट एमड़ी माली, समाजसेवी अजयराज पुरोहित,विमल रांका, पारसमल जैन,कैलाश काबरिया,जीतेन्द्रसिंह राठौड़ ने भी अपने विचार प्रकट किए!

इस अवसर पर शंकरलाल सुंदेशा टोरसो ग्रुप) ने पधारे हुए सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर सत्कार किया! अभिनन्दन समारोह मे झाड़ोली-वीर सरपंच मोवन देवी चौधरी,समरथ माली गोयली,समाजसेवी अजयराज पुरोहित, नवपरगना राजपुरोहित ब्रह्मधाम ट्रस्ट कालद्री के अध्यक्ष कन्हैयालाल तंवरी,भवन निर्माता नटवरलाल पुरोहित,बीटी पुरोहित मेर-मंडवाड़ा,प्रमोद जसवंतपुरा,भरत पुरोहित पोसिंतरा,खगारमल पुरोहित वाण,दिनेश पुरोहित मंडवाड़ा,समरथमल माली झाड़ोली, मोहनलाल झाड़ोली,सरदारमल पुरोहित,शंकरलाल पुरोहित,माधुराम रावल, मिठालाल सुथार,प्रकाश माली,चुनीलाल माली,भरतभाई माली,छोगालाल माली,
गणेशमल माली,दिनेश रावल केर,छगनलाल माली,खिमाराम माली,बाबूलाल पुरोहित कैलाशनगर,पुखराज माली,विशनसीह राठौड़ जोगापुरा,छगनलाल कुमावत अंदौर,बाबूलाल कुमावत,दिनेश त्रिवेदी,प्रवीन गोरवाल समेत सैकड़ो प्रवासियो ने शिरकत क़र कार्यक्रम को सफल बनाया! कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट एमड़ी माली व कवि दिनेश्वर माली ने किया!


संपादक भावेश आर्य