राज्य

जीरावल स्थानीय संघ के स्काउट गाइड करेंगे मतदाता जागरूकता

रेवदर(विक्रम कुमार डाबी)।

जीरावल में संघवी हंसराज कानाजी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम के तहत चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 9 से 12 के 50 छात्र छात्राओं ने चार्ट प्रतियोगिता में भाग लेकर चुनाव प्रक्रिया, आदर्श चुनाव बूथ, मतदाता जागरूकता विषय को चार्ट पर उकेरा। स्वीप प्रभारी दिनेश गर्ग के अनुसार कक्षा 12 की छात्रा रवीना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ रेवदर सचिव मुकेश पुरोहित ने बताया कि इस बार विधान सभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर दो-दो स्काउट गाइड दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए तैयार रहेंगे। साथ ही दीपावली अवकाश में स्थानीय संघ रेवदर के सभी स्काउट व गाइड मतदाता जागरूकता व शत प्रतिशत मतदान हेतु आम जनता को प्रेरित करेंगे। विद्यालय संस्था प्रधान भगवत सिंह सोलंकी ने युवा मतदाताओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर अर्जुन कुमार, जगदीश कुमार, अनिता, महेंद्र कुमार, रमेश चंद्र, रमेश राम, भादर नाथ, मधु,मुकेश दान, नरपत राव, राहुल, शिवानी, गणपत सिंह, अजय राम सहित छात्र सानिया कुमारी, सुगना कुमारी, विशाखा पुरोहित, छात्र रोशन, आकाश मगनलाल उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button