विधानसभा आम चुनाव, 2023 का प्रथम प्रशिक्षण

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के सफल संचालन के लिए नियुक्त मतदान दलों जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों का दूसरे दिन भी प्रथम प्रशिक्षण राउमावि नवीन भवन सिरोही के विभिन्न कुल 6 कक्षों मेें आयोजित हुआ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा अन्य अधिकारियों ने किया एवं मार्गदर्शन दिया।
प्रशिक्षण में चुनाव के दौरान मतदान पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात् किये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। मतदान पूर्व, मतदान दल द्वारा की जाने वाली तैयारिया यथा विभिन्न प्रपत्रों की तैयारी, मतदान मशीन की जांच, मतदान केन्द्र की स्थापना, माॅकपाल इत्यादी मतदान के दौरान सफलता एवं शांति पूर्वक मतदान के लिए वांछित कार्य एवं आने वाली विभिन्न चुनौतियों के बारे में तथा मतदान के पश्चात् पुनः सीलींग, प्रपत्रों को भरना एवं निर्धारित मार्ग द्वारा पुनः संग्रहण केन्द्र पर पहुंच के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी विस्तार से दिया गया।
प्रशिक्षण के पश्चात् संभागियों के प्रश्नों का सत्र भी रखा गया जिसमें उनके प्रश्नों का दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा समाधान किया गया। प्रशिक्षण का सफल संचालन राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर सतीश चन्द्र, नरेश परमार, विपिन डाबी, राजेश बारबर, ईश्वर पुरोहित, राजीव त्रिवेदी, रतीराम प्रजापत, हनवन्त सिंह, रमेश रावल, अशोक कुमार, महेश चन्द्र शर्मा एवं पूरी टीम द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में अनुपस्थित पर कार्मिकों को थमाये कारण बताओं नोटिस
विधानसभा आम चुनाव 2023 के सन्दर्भ में शनिवार को मतदान दल के आयोजित प्रथम प्रशिक्षण में 800 मतदान अधिकारियों व कार्मिकों को भाग लिया जाना था। जिसमें से 02 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण में भाग नहीं लेकर चुनाव कार्य में कौताही बरती गई। जिला कलक्टर डॉ भँवरलाल ने इसे गम्भीरतापूर्वक लेते हुए अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्व लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किये जाकर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये । प्रतिउत्तर असंतोषजनक पाये जाने पर निलम्बित करने की कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु भी निर्देश दिये गये ।
जिला कलक्टर ने सभी नियुक्त मतदान अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आगामी प्रशिक्षणों में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

संपादक भावेश आर्य