राज्य

निर्वाचन विभाग के “सी वीजिल” एप से किया जागरूक


सिरोही(हरीश दवे)।

निर्वाचन अधिकारी सिरोही के निर्देशानुसार सिरोही जिले के 10 कॉलेजो में विद्यार्थियों को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी एपलीकेशन के संबंध में नोडल प्रभारी कॉलेज शिक्षा के द्वारा करीब 900 विद्यार्थियों को एपलीकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही पुलिस अधिकारी ने सीवीजील एप को विद्यार्थियों को डाउनलोड करवाकर एप की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करवाकर भयमुक्त मतदान की प्रक्रिया को सम्पादित करने हेतु किसी भी जगह कोई भी मतदाता को गलत तरह से प्रभावित कर दबाब में मतदान करने से संबधित सीवीजील एप के द्वारा घटित हो रही घटना के फोटो ् वीडियों ् ऑडियो को अपलोड किया जा सकता है। भेजी गई जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाऐगी एव चुनाव विभाग की टीम उक्त गडबडी को रोकने हेतु 100 मिनट में पहुँच कर समाधान करेगी। सभी विद्यार्थियों को उक्त जानकारी अपने आस पास के 10.10 नागरिको को भी एप को डाउनलोड करवाने एवं प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही संबंधित कॉलेज के प्रभारी द्वारा निर्वाचन विभाग के अन्य एपलीकेशन वीएचए, सक्षम, सुविधा केंडिडेटए केवाईसी को डाउनलॉड कर प्रक्रिया को समझाया गया। जिससे कोई भी मतदाता बिना प्रलोबन के भयमुक्त होकर अपने मतदान का उपयोग 25 नवम्बर 2023 को कर सके। साथ ही ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया से प्रत्येक मतदाता जागरूक हो। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिक का नाम यदि मतदाता सूची में नही है तो वो अपना नाम 27 अक्टूबर तक तक जुडवा सकता है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button