ब्रेकिंग न्यूज़

बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी अत्यंत आवश्यक- मंछाराम

श्रीमती सुशीलादेवी प्रकाशराजजी मोदी बालिका आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सिरोही का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

    सिरोही(हरीश दवे) ।

    श्रीमती सुशीलादेवी प्रकाशराजजी मोदी बालिका आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सिरोही का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ वार्षिकोत्सव में मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
    विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया। कार्यक्रम में मुख्य मंछाराम माली सिलदर बंसी कैटरर्र्स पुना रहे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी अत्यंत आवश्यक है, जिससे भैंया-बहिनों का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मीठालाल माली चिराग रेडिमेड सिरोही ने बताया कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है।
    मुख्य वक्ता भुराराम पुरोहित ने विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों की सराहना की और बताया कि विद्या मंदिर में बच्चों का प्रवेश करवाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाएं। विशिष्ट अतिथि डायालाल देवासी न्यू महादेव ब्रोकर सुमेरपुर ने विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान किया।
    भैया-बहिनों ने सांस्कृतिक, योगासन, पिरामिड़, नियुद्व, कविता, समूहगान, एकांकी, भजन संध्या आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक नरेन्द्रपाल सिंह ने भामाशाहों का सम्मान किया।


    कार्यक्रम में विद्यालय प्रबध समिति के संरक्षक जयंतीलाल कोठारी, अध्यक्ष गीताजी मिस्त्री, सदस्य शंकरलाल माली, अर्जुन माली, कपिल त्रिवेदी, नंदाजी चौहान एवं आदर्श शिक्षा समिति के जिला सचिव लकाराम चौधरी, प्रकाश माली, सदस्य राकेश पुरोहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अनिल सह विभाग प्रचारक, कैलाश जोशी, जगदीश विस्तारक, खुश्वन्त त्रिवेदी, प्रकाश प्रजापत रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या नीतु रावल, बहिन निहारिका सिंह ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्याओ का सहयोग रहा।

    संपादक भावेश आर्य

    Related Articles

    Back to top button