राम जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने को सर्व समाज की बैठक आज

सिरोही(हरीश दवे) ।

आगामी 6 अप्रैल को नगर में श्री राम नवमी महोत्सव की भव्य तैयारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल ने बैठक आयोजित कर मंगलवार को सर्व समाज, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं,संगठनों, व्यापार संघो, भजन मंडलियो की एक विशाल बैठक का आयोजन किया है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओ को समाज के प्रतिनिधियो,पदाधिकारियों को निमंत्रण पत्र देने के लिए जिम्मेदारी सोपी गई ।
विश्व हिंदू परिषद के नगर प्रखंड सहमंत्री पुखराज सुथार ने बताया कि श्रीराम नवमी जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है, भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस शुभ अवसर को भव्य रूप से मनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद,सिरोही नगर द्वारा मंगलवार को सर्वसमाज की एक चिंतन बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक आदर्श विद्या मंदिर राम झरोखा मैं शाम को 6.30 बजे रखी गई है।
बैठक में रामनवमी शोभायात्रा समिति के गठन, शोभायात्रा तथा अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सुथार ने बताया कि बैठक में धार्मिक,सामाजिक संगठनो क़े अध्यक्ष, प्रतिनिधि,सभी समाजो क़े प्रमुख पदाधिकारी, विभिन्न मंदिरो क़े ट्रस्ट मंडल क़े सदस्य, भजन मंडली,धर्मप्रेमी नागरिकों एवं सभी राम भक्त उपस्थित रहेंगे। उन्होने सभी से आग्रह किया है कि वे इस सर्वसमाज चिंतन बैठक में अवश्य पधारे ओर अपने सुझाव देवे ।
इस अवसर पर विहिप के शिवलाल सुथार प्रांत सहधर्माचार्य,विहिप नगर सहमंत्री राजेन्द्रसिंह परमार,मोंटूसिंह विहिप नगर मंत्री,कपील त्रिवेदी जिला संस्कृत पषिद प्रमुख,हिमंाशु पुरोहित विहिप ग्रामिण प्रखण्ड मंत्री, प्रकाश सेन नगर समरसता प्रमुख,जसवंत माली बजरंग दल सह संयोजक,इन्दा्र खत्री मातृशक्ति संयोजिका,रंजन बहन नगर मातृ संयोजिका,दुर्गावाहिनी जालोर विभाग संयोजिका पिंकी राजपुरोहित, मंजू खत्री,नीता रावल,बाबूसिंह,हिम्मत,प्रवीणसिंह,मांगूसिंह,जब्बरसिंह,दिनेश वैष्णव,हितेन्द्र ओझा,सुनिल गुप्ता,गोविन्द माली, गोपाल माली, अनिल,रामलाल मेघवाल,माणक कुमावत,संजय कुमार वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य