गोचर भूमि में हुए अतिक्रमण को लेकर रेवदर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

ग्राम थल के ग्रामीणों ने रेवदर तहसीलदार मनोहर सिंह को ज्ञापन सौंपकर गोचर भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि धवली पंचायत के थल गांव में स्थित बांध में कुछ व्यक्तियों ने अतिक्रमण किया गया है। जबकि भूमि गोचर है। प्रशासन द्वारा कई बार गोचर भूमि छुड़वाने के लिए अभियान तो चलती है पर जबकि धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही करने के बाद भी गोचर भूमि पर अतिक्रमण हो जाना प्रशासन की कार्यवाही पर सवालिया निशान लग रहे है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण में प्रशासन के कार्मिकों के मिलीभगत के आरोप भी लगाए है। गांव में अब गोचर भूमि दस बीघा भूमि भी उपलब्ध नहीं रही है। ज्ञापन देते समय ईश्वर सिंह थल, चेलाराम व मदनलाल मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य