अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष बने हड़मत सिंह,

सिरोही(हरीश दवे)।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट सिरोही के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पद पर हड़मत सिंह पंवार को रास्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार ने दो बरस के लिए दायित्व दिया।
अध्यक्ष बनने के बाद माकरोड़ा निवासी जिलाध्यक्ष श्री पंवार ने सिरोही ग्रामीण गांवो का दौरा किया किया इस दौरान उनका मंगल सिंह राठौड़ कालंद्री, करण सिंह चौहान वराडा, केसर सिंह राठौड़ कालंद्री , भूराराम देवासी, आदि के नेतृत्व में सभी जाति समुदाय के लोगो ने माला व साफा पहिनाए कर स्वागत किया।
इस अवसर पर नव मनोनीत जिलाध्यक्ष हड़मत सिंह ने उनके मनोनयन पर ट्रस्ट के रास्ट्रीय अध्यक्ष व शीर्ष नेतृत्व को आभार जताया व कहा की उनका प्रयास जिले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की कार्य योजना व कार्यक्रमो को जिले के हर गाँव मे पहुचा सबके सहयोग से संगठन को मजबूत कर क्षात्र धर्म के मूल सिद्धांतों के अनुरूप जिले में समाज के विकास व मानव सेवा और जिले में क्षत्रिय समाज की समस्याओ के समाधान व युवा शक्ति की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

संपादक भावेश आर्य