ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही के उद्यान बने कबाड़, सुविधाओ का अभाव,रात्रि में बिजली गुल


सिरोही 4 मार्च (हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र के गांधी पार्क मैदान, सुभाष पार्क, नेहरू पार्क, आवासन मंडल के पार्क सरूपविलास पार्क बने हुए है। जिस पर नगर परिषद व उद्यान विभाग प्रतिवर्ष लाखो रूपया व्यय करता है। बागवानी, चौकीदारी व सौदर्यीकरण पर खर्च करने के साथ साथ उद्यानो में बच्चो के मनोरंजन के लिए झूले व युवाओ के कसरत के लिये अनेक साधन पर व्यय करता है। लेकिन बदहाली का आलम यह है कि नगर का प्रमुख उद्यान गांधी पार्क जो देश की आजादी से पहले सिरोही नगर की शान रहा है और यह बगीचा आज से दो दशक पहले तक हरा भरा सुन्दर वृक्षो से आच्छादित व शहरवासियो की तपरीह के लिये मुफीर जगह थी जहां पर कोई योग करता है तो कोई व्यायाम तो कोई शारीरिक कसरत लेकिन विगत दो दशको में पार्को पर करोडो के व्यय में तो कोई कमी नही आयी लेकिन पार्को की हालत देख शहर के सीनियर सीटिजन ही नही आमजन भी भारी पीडा महसूस करते है। जिनकी सुनवाई करने वाला नगर परिषद में केाई नही है।
गत कांग्रेस बोर्ड ने भले ही गांधी पार्क को सजाने संवारने में पूर्व विधायक संयम लोढा के साथ लाखो की योजना बनाई व पार्को के सुधार में प्रावधान रखे तथा बच्चो के लिए टॉय ट्रेन व अनेक सुविधाये डेवलप की लेकिन कांग्रेस बोर्ड उसे संभाल नही पाया और कांग्रेस बोर्ड समाप्त होने के दौरान ही ओपन जीम ट्रेकिंग पथ बगीचे की घास व पेड पौधे गुल होने लगे थे। कांग्रेस बोर्ड में गांधीजी की प्रतिमा भी लगी और मनरेगा का कार्य करवाने व हाजरी भरने का प्रमुख स्थान भी गांधी पार्क रहा लेकिन आज पार्क की बदहाली देख पूर्व वायु सेनिक नारायणसिंह सिंदल ने कहा कि हम सुबह यहा पेंशनर व सीनियर सीटिजन शुद्ध हवा लेने के लिये घुमने आते है व योग की निशुल्क कक्षाये भी चलाते है लेकिन हमारी भावनाये कब आहत होती है जब पूरे बगीचे के बाहर व अन्दर गंदगी का साम्राज्य है चारो तरफ पट्टीयो के ढेर पडे है, शौचालय की स्थिति ऐसी है कि कोई उसमें जा नही सकता। कसरत व ओपन जीम के उपकरण टूट फुट चुके है पार्क के दो दरवाजो में मुख्य दरवाजा सदैव बंद रहता है लेकिन अन्य दरवाजो व पार्क में आने के सुराक से गोवंश भीतर प्रवेश करता है और पूरी घास को चट कर चुका है तथा जगह जगह गोबर के ढेर लगे हुए है। गांधी पार्क की ऐसी बदहाली पर योग शिक्षक भीकसिंह भाटी, जयविक्रम हरण व दिनेश प्रजापत ने कहा कि हमने दर्जनो बार नगर परिषद को अवगत करवाया कि जनहित में पार्क की रखवाली सुरक्षा पेड पौधो को पानी व घास को पानी पिलाया जाये व व्यवस्था सुधारी जाये लेकिन नगर परिषद प्रशासन बेपरवाह है। समाजसेवी दिनेश प्रजापत ने कहा कि इस बारे में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के भी संज्ञान में लाया गया लेकिन यह मामला नगर परिषद का है और नगर परिषद के आयुक्त एसआई व जनप्रतिनिधियो को जनता के हित में कार्यवाही करवानी चाहिये।
इसी तरह सुभाष पार्क व नेहरू पार्क जो अतिक्रमणो की भेंट चढ चुके है तथा वहां पर भी पेड पौधे व घास सुख रही है व गोवंश भी भीतर प्रवेश कर जाता है। सुभाष पार्क पर हुए अतिक्रमण को हटाने में आयुक्त व एसआई ने अब तक कोई प्रबंध नही करने से सुभाष पार्क के ट्रेकिंग वे जहां बीच में झूले लगे है उस मार्ग को पेड लगाकर बद कर दिया है और रात्रि में अतिक्रमण के वहां लाईट को छोड पूरे सुभाष पार्क में घुप्प अंधेरा रहता है तथा दिन रात सुभाष पार्क से नेहरू पार्क तक असामाजिक तत्व व गरदुल्ले अपनी कारगुजारीया करते रहते है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button