राज्य

रेवदर में रिटर्निंग अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न।

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

विधानसभा क्षेत्र 148 रेवदर के समस्त सुपरवाईजस एवं बूथ लेवल अधिकारियों की रिटर्निंग अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी रेवदर ) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान दिव्यांग एवं 80+ (बेड रेस्ट) वाले मतदाताओं की सूची तैयार कर नियमानुसार होम वोटिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। मतदान केन्द्रो पर मुलभुत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए मुलभुत सुविधाऐं पुर्ण करवाने हेतु संबंधित सुपरवाईजर्स को निर्देशित किया गया। आवश्यक सेवाओं में नियुक्त कार्मिको हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। बूथ लेवल अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। बूथ स्तर पर स्वीप गतिविधियों आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु आमजन को जागरूक करने एवं मतदान का व्यापक प्रसार-प्रचार करने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button