मनोरंजनराज्य

सपनों की उड़ान के अंतिम दिन दिखा ‘‘वूमन पॉवर‘‘

विधायक लोढ़ा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर मातृशक्ति का बढ़ाया हौंसला

शिवगंज(हरीश दवे)।

महिला सशक्तिकरण को बढावा देने एवं वूमन प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए समाजसेवी कोमल परिहार की ओर से आयोजित दो दिवसीय सपनों की उडान कार्यक्रम का सोमवार की रात को डांडिया प्रतियोगिता के साथ संपन हो गया। ट्रेडिशनल डांस की किसी प्रतियोगिता में यह पहला अवसर था जिसमें एक हजार से अधिक की संख्या में महिलाओं, युवतियों एवं बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। डांडिया प्रतियोगिता में सुमेरपुर की गली गैंग की बालाओं ने शानदार गरबा नृत्य का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में विधायक संयम लोढा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही मातृशक्ति को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढाया।

आयोजक कोमल परिहार ने बताया कि शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में निवास करने वाली महिलाओं सहित युवतियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने तथा उनका हौंसला बढाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। परिहार ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से महिला केन्द्रीत था ताकि महिलाएं अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ इस आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। पहले दिन ओपन माइक, डांस, गीत, मिस उडान, मिसेज उडान के अलावा बेस्ट मेकअप, बेस्ट ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा महिलाओं की ओर से तैयार किए गए उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉल पर आने वाले आगंतुक मेहमानों को स्टॉल संचालक ने किन परिस्थितियों में इन उत्पादों को बनाया गया। इसका विक्रय वे किस तरह से करती है और आगे चलकर वह क्या करना चाहती है के बारे में खुलकर बताया। इनमें से अधिकांश का यह कहना था कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें एक मंच मिला है। अब वे अपने इस व्यवसाय को ओर आगे बढा अपने आपको एक कामयाब बिजनेस वूमन के रूप में स्थापित करना चाहती है।

डांडिया प्रतियोगिता में दिखा गजब का उत्साह कार्यक्रम में दूसरे दिन ट्रेडिशनल डांस डांडिया कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। यह पहला मौका था जब इस तरह की प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक की संख्या में महिलाओं, युवतियों एवं बालिकाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवा पूरी तरह से पारंपरिक परिधानों में सजधज कर भाग लिया। करीब तीन घंटे तक चले इस डांडिया रास कार्यक्रम में महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर इस आयोजन को यादगार बना दिया। इस कार्यक्रम में विधायक संयम लोढा सहित पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, भामाशाह जसवंतसिंह देवडा, प्रकाश कुमावत आदि ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में नम्रता शर्मा एवं पदम कंवर उपस्थित रही। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव, विकास अधिकारी हेमलता विश्नोई, माउंट आबू की गीता अग्रवाल, भामाशाह हबीब शेख, प्रकाश कुमावत, जसवंतसिंह देवडा आदि उपस्थित थे।

विजेताओं को किया पुरस्कृत आयोजक परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं ओपन माइक में मिनाक्षी राव नोवी, गायन में तेजल परिहार शिवगंज, डांस में आनंद स्कूल ग्रुप शिवगंज विजेता घोषित की गई। जबकि नीतू परमार शिवगंज को मिस उडान एवं सुमेरपुर की दिपाली गहलोत को मिसेज उडान के खिताब से नवाजा गया। मां-बेटी वॉक में सुमेरपुर की हिना राजपुरोहित व मायरा विजेता रही। जबकि मिस जुनियर उडान का खिताब महिल्का परिहार शिवगंज को मिला। परिहार ने बताया कि बेस्ट ड्रेस का खिताब सुमेरपुर की सीमा सोलंकी, बेस्ट मेकअप का खिताब सुमेरपुर की मुस्कान सिंह, बेस्ट हेयर स्टाइल का खिताब सुमेरपुर की शशि सुराणा को तथा बेस्ट ज्वैलरी का खिताब चांदाना की माधवी राव को मिला। आयोजक परिहार ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन आयोजित डांडिया रास कार्यकम में पहला स्थान सुमेरपुर की गली गैंग ने हासिल किया। दूसरे स्थान पर सुमेरपुर की किटू देवडा तथा तीसरे स्थान पर दीपिका व्यास रही। डांडिया रास प्रतियोगिता में तीनों विजेताओं को क्रमशरू २१ हजार, १५ हजार तथा ११ हजार रूपए के नगद पुरस्कार सहित अन्य विजेताओं को विधायक संयम लोढा ने पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम की सफलता में इनका रहा साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम उडान की कोमल सुथार, जीनल देवडा, कविता परिहार, तरुणा प्रजापत, मधु परिहार, लता प्रजापत, जैनिशा माली, रितुल गहलोत, सोनल देवडा, ध्रुवी राठौड, परी गहलोत, गुनगुन भाटी, कोहिनूर परिहार, अर्जुन मीना, विक्रमसिंह राजपुरोहित, हितेश मेवाडा, गौरव परिहार, गणेश परिहार आदि का सहयोग रहा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button