राजनीति

रोवाडा व झाडोली वीर मे रैली व शपथ से अधिकाधिक मतदान करने की अपील


संगोष्ठी, प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान, प्रश्नोत्तरी का आयोजन
09 अप्रैल 2024

शिवगंज/सिरोही(हरीश दवे)।


जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी व जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल के निर्देशों पर सिरोही जिले में लोक सभा चुनाव मे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो,क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही के द्वारा मंगलवार को सिरोही जिले के शिवगंज ब्लॉक के रोवाडा व झाडोली वीर गांव मे संगोष्ठी,प्रदर्शनी,रैली, प्रश्नोत्तरी, हस्ताक्षर अभियान व शपथ के माध्यम से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर विकास अधिकारी, शिवगंज मूलेंद्र सिंह राठौड ने कहा कि शिवगंज ब्लॉक के रोवाडा ग्राम में पिछले लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा था। बी.एल.ओ. आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्रामवासी समन्वय बनाकर प्रवासी मतदाताओ से संपर्क कर लोकतंत्र के सम्मान के लिए अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करे। राठौड ने बी.एल.ओ. व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बुथ वाइज जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने निष्पक्ष व निडर होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना 26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।गहलोत ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित वीएचए, ईसीआई सक्षम, सी विजिल एप, 1950 हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
बूथ लेवल अधिकारी झाडोली वीर अशोक कुमार गर्ग ने मतदाताओ को ई.वी.एम. एवं वीवीपैट से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे सभी मतदाताओ को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी झाडोली वीर श्वेता यादव पटवारी सुनीता,बूथ लेवल अधिकारी खीमाराम देवासी,कन्हैयालाल सुथार, ग्राम विकास अधिकारी रोवाड़ा प्रवीण कुमार भाटी, रोजगार सहायक हरिपुरी इत्यादि उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button