विश्व

जिला कलक्टर ने मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन कर हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ रथ को हरी-झण्डी दिखाकर किया रवाना

सिरोही(हरीश दवे)।

जिले में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अधिकाधिक मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो,क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही एवं जिला निर्वाचन विभाग के सहयोग से जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी का अवलोकन कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश राय सापेला, जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चन्द अग्रवाल ने कलक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन कर अधिकाधिक मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ कर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केन्द्रीय संचार ब्यूरों के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने बताया कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग के सहयोग से केंद्रीय संचार ब्यूरो,सिरोही के द्वारा रथ, प्रदर्शनी एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कम मतदान प्रतिशत वाले गांवो में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर स्वीप जिला समन्वयक आनंद राज आर्य,सी.ओ.स्काउट एम.आर वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक एवं स्काउट प्रशिक्षक देवाराम मेघवाल जितेंद्र कलावत,आनंद सिंह अश्विन सिंह, महिपाल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button