राज्य

संकल्प भारत का वैन पोसालिया ग्राम आने पर भाजपा के नेता व पूर्व सरपंच ने किया स्वागत

पोसालिया ( जगदीश कुमार)।

पोसालिया मंडल के संकल्प भारत का वैन पोसालिया मंडल के पोसालिया ग्राम आने पर वहां भाजपा के नेता व पूर्व सरपंच श्री राजेन्द्र कुमार माली के नेर्तत्व में वाहन का स्वागत सत्कार किया गया पोसालिया आजाद चौक पर वाहन आने पर ग्रमीणों व पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सुजाव पत्र पेटी में डाले आजाद चौक पर महिलाओं व युवाओं ने बढ़ चढ़कर इसमे भाग लिया व पोसालिया के ग्रामीणों ने मोदी जी की योजनाओं को सहारा व 2024 में लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा कार्ययकर्ताओ ने दिया इस रथ के साथ मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री भवरज रावल यात्रा के मंडल सयोंजक श्री रावता राम देवासी सह सयोंजक श्री छगन जी पोसालिया के श्री देवी सिंह जी राजपूत श्री भवँर सिंह जी राजपूत श्री हिमता राम जी माली व कई महिला कार्यकरता मौजूद थे*

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button