प्रोजेक्ट “गौरैया आओ ना,का शुभारंभ

शिवगंज(प्रवीण सिंह राव)।

एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा गौरैया पक्षी संरक्षण के लिए विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष में प्रोजेक्ट “गौरैया आओ ना “का शुभारंभ बड़ा मेणवाडा छावणी बाबा रामदेव मंदिर परिसर गौरैया हाउस वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया,कार्यक्रम में रामदेव शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को गौरेया पक्षी संरक्षण की जानकारी दी। प्रोजेक्ट
“गौरैया आओ ना” निदेशक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व रामदेव शिक्षण संस्थान प्रधानाध्यापक मंछाराम दादावत बच्चों को स्थानीय भाषा चकला चकली के संरक्षण व महत्व पर प्रकाश डाला, गौरैया आओ ना आपका स्वागत है नारा दिया।मिशन के राजेश कुमार मालवीया व पन्नालाल वेराजेतपुरा ने बताया की मिशन की ओर 101 गौरेया हाउस वितरण का कार्यक्रम शाम 6 बजे तक जारी रहा आमजन को बताया कि गौरेया पक्षी घरेलू है उसे इंसानों पर ज्यादा भरोसा है इसलिए वह घरों के बाहर गौरैया हाउस लगाए ना की पेड़ों पर,
सार्वजनिक पुस्तकालय शिवगंज में पाठकों को गौरेया हाउस वितरण के साथ संरक्षण की जानकारी दी, इस वितरण कार्यक्रम में मोहन महाराज,पुस्तकालय अध्यक्ष कवि सोम प्रसाद साहिल, विनोद दत्ता,सीए चेतन अरोड़ा, पुरण कुमावत, दुर्गेश सिंह राठौड़, देवेन्द्र सिंह, हनुमान राम कुमावत,सुरेश सिंह राव चान्दाना,रामाराम कुमावत, प्रवीण कुमार कोरटा, जितेन्द्र माली, नेनाराम खन्दरा,संजु भाई कुमावत का सहयोग रहा

संपादक भावेश आर्य