राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ओर से होगा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

पोसालिया (जगदीश कुमार )।

श्रीमती जतनाबाई बाबूलालजी सिरोहीया आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पोसालिया के प्रचार प्रमुख ने बताया कि दिनांक 2 मार्च 2024 शनिवार को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह निबंध प्रतियोगिता वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत रखी गई थी जिसका थीम “करो सही शुरुआत बनो वित्तीय स्मार्ट”
जबकि सब थीम “बचत और कंपाउंडिंग की शक्ति” तथा “छात्रों के लिए बैंकिंग आवश्यकता है एवं डिजिटल और साइबर स्वच्छता” थी।
निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के वित्तीय साक्षरता समन्वयक श्रीमान नरेंद्र दाना, आरएमजीबी पोसालिया की ब्रांच मैनेजर श्रीमान गुलफान खान एवम ऑफिस बॉय रमेश कुमार
तथा प्रधानाचार्य गोविंद सिंह चौहान के मार्गदर्शन में किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता देवासी,द्वितीय स्थान कुंवार आचल सिंह व तृतीय स्थान शुभम कुमार ने प्राप्त किया। जिन्हें विद्या मंदिर की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया।
श्रीमान नरेंद्र जी दाना एवं श्रीमान गुलफान खान ने विद्या मंदिर के बालकों को बैंकिंग प्रक्रिया एवं एटीएम के उपयोग की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में साइबर स्वच्छता एवं सुरक्षित विनिमय किस प्रकार संभव है। कार्यक्रम क्रियान्विति विद्या मंदिर से गोपाल गिरी, पीर सिंह ,अमरसिंह ने की।

संपादक भावेश आर्य