
सिरोही।
जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग सिरोही के तत्वाधान में आज अजीत विद्या मंदिर में विश्व वन्यजीव दिवस का आयोजन किया गयाl जिसमें वन विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया lइस प्रतियोगिता में कुल 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया lइस वन्य जीव दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी किशन सिंह राणावत ,वनपाल महेंद्र सिंह परिहार, सहायक वनपाल प्रमिला प्रजापत , वनरक्षक सुखराम ,जगदीश प्रसाद ,जगदीश बिश्नोई ,जेठू सिंह ,रिणमल सिंह, होमगार्ड हेमंत कुमावत आदि उपस्थित रहेl क्षेत्रीय वन अधिकारी किशन सिंह राणावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन IFS कस्तूरी प्रशांत सूले के निर्देशन में आयोजित हुआl क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया की विलुप्त होते वन्यजीवों को किस प्रकार से संरक्षण देकर बचाया जा सकता है एवं दुर्लभ प्रजाति के जीवन को किस प्रकार से आसरा देकर हम वनों के घटते जीवो का संरक्षण कर सकते हैं lइस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित कुमार जानी ने वन्य जीवों के संरक्षण एवं घटते जंगलों के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि इनका संरक्षण करना एवं इनको बचाना हर भारतीय कर्तव्य होता है एवं उनके प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियां बनती हैl इस अवसर पर वन विभाग के वनपाल महेंद्र सिंह जी ने वन्यजीवों की सुरक्षा संबंधी एवं उनके निवास स्थान पर मानव का बेवजह दखल होना वन्यजीवों का पलायन बताया गया lइस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान सोनल सुथार, द्वितीय स्थान विदिशा एवं तृतीय स्थान पलक डाबी ने प्राप्त किया lइसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि माली, द्वितीय स्थान उत्कर्ष सिंह भाटी एवं तृतीय स्थान नव्या मौर्य ने प्राप्त किया, विजेता रहे प्रतिभागियों को वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी किशन सिंह राणावत द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया एवं उन्हें बधाई दी गई साथ ही उन्होंने विद्यालय सचिव आशुतोष पटनी का आभार व्यक्त किया l इस संपूर्ण कार्यक्रम की प्रभारी ममता कंवर भाटी रही एवं इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर अनीता पालीवाल ,खुशबू श्रीमाल ,मुकेश सुथार, अनूप सिंह ,राखी राठौर ,योगेश सुथार , चंचल परमार,ललित कुमार आदि शिक्षक गण उपस्थित रहेl


संपादक भावेश आर्य