राजनीतिराज्य

भक्त शिरोमणि लखमीदास महाराज के जैकारों के बीच विधायक लोढा ने किया माली समाज धर्मशाला का उद्घाटन

कॉम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में निर्मित करवाई गई है धर्मशाला एवं भोजनशाला

शिवगंज(हरीश दवे)।

कांबेश्वर महादेव मंदिर कानाकोलर में माली समाज की नव निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन समारोह बुधवार सुबह 11 बजे सीएम सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। समारोह में माली समाज के पांच परगनों के लोगों ने शिरकत की।

समारोह में विधायक संयम लोढ़ा ने फीता काट कर धर्मशाला का विधिवत उद्घाटन किया।‌  तत्पश्चात दानदाता श्रवण कुमार एवं उनके परिजनों ने भोजनालय की शिलालेख का अनावरण किया। इसके पहले लोढ़ा के समारोह स्थल पहुंचने पर माली समाज के युवाओं व युवतियों ने शिवद्वार के पास गाजे-बाजे के साथ उनका सामैरा कर स्वागत किया। विधायक लोढ़ा ने धर्मशाला के नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया। समारोह के प्रारंभ में संत पंछी दास महाराज,शिवराम दास महाराज, संतोष भारती महाराज, नवरंगनाथ महाराज व सभी अतिथियों का साफा पहना एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया। समारोह की संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि दान पुण्य का बड़ा महत्व है और दान पुण्य करने वाले व्यक्ति को भगवान भी खुब देता है। उन्होंने धर्मशाला की निर्माण कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए कमेटी अध्यक्ष नारायण लाल परिहार को साधुवाद दिया। समारोह में माली समाज नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने 21 किलो का पुष्प हार पहनाकर विधायक लोढ़ा का स्वागत किया। कमेटी के मंत्री मांगीलाल टांक ने अपने विचार रखे।

कमेटी अध्यक्ष नारायण लाल परिहार ने धर्मशाला के निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करवाने पर विधायक संयम लोढ़ा एवं सभी दानदाताओं का आभार जताया। समारोह का संचालन पूर्व व्याख्याता छोगाराम भाटी व ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश कुमार परिहार ने किया। समारोह के समापन पर पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी भी पहुंचे। कमेटी के पदाधिकारियों ने देवासी का साफा व पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया। समारोह में समाजसेवी रघुनाथ देवड़ा, गंगाराम माली, शंकर लाल सुंदेशा,चतराराम गहलोत, श्रवण कुमार गहलोत, पूर्व प्रधान अचला राम माली, सावित्री देवी भाटी, स माली समाज अध्यक्ष शंकर लाल संदेशा, सामूहिक विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष भंवर देवड़ा, महामंत्री बाबूलाल परिहार, शांतिलाल देवड़ा, मोहनलाल परिहार,सलोदरिया पूर्व सरपंच कानाराम परिहार, एडवोकेट महिंद्र कुमार गहलोत, युवा नेता दीपक भाटी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र परिहार, हजारीमल सोलंकी, डॉ भरत चौहान,वेनाराम माली, गणेश भाटी, ओमप्रकाश परिहार, प्रकाश भाटी, महेश परिहार, पार्षद अल्पेश माली समेत बड़ी संख्या समाज बंधु उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button