राजनीतिराज्य

प्रवासी युवा अजयपाल सिंह जैतावत ने भी रास्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख जताई जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से दावेदारी,


राजस्थान प्रवासी परिषद मुम्बई(महा) के अध्यक्ष है। अजयपाल सिंह जैतावत


सिरोही(हरीश दवे) ।

जालोर, सिरोही लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा टिकट के लिये जालोर जिले की आहोर तहसील के मुम्बई में प्रवास रत युवा समाज सेवी व राजस्थान प्रवासी परिषद के अध्यक्ष अजयपाल सिंह जैतावत ने भी भाजपा के रास्ट्रीय अध्य्क्ष,प्रदेश अध्यक्ष जालोर व सिरोही भाजपा जिलाध्यक्ष को पत्र लिख भाजपा से चुनाव लड़ने की दावेदारी जताई।
राजस्थान प्रवासी परिषद के अध्यक्ष अजयपालसिंह जैतावत पुत्र स्वर्गीय ठाकुर साहब भवानीसिंह जैतावत, राजपूत निवासी, थाँवला, तहसील आहोर जिला जालोर राजस्थान ने भाजपा से दावेदारी करते हुए बताया की रोजगार के लिए मुम्बई प्रवास बनाया व इमिटेशन ज्वेलरी में प्रदेश की धाक जमाई युवाओ को रोजगार दिलवाए व 60 फीसदी लोकसभा क्षेत्र के हजारो प्रवासियों की सेवा का अवसर मिला व मालाड उत्तर पश्चिम सीट में सदैव भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं दी व प्रवासियों के हित मे दो दशक से राजस्थान प्रवासी परिषद 36 कौम मुंबई महाराष्ट्र प्रवासियों के लिए लगातार दिन रात जरूरत पड़ने पर सेवारत है।
उन्होंने कहा की मेरी मातृ भूमि आहोर जालोर जिले व सिरोही में भी जन सेवा के कार्य मे प्रयासरत हुँ व मुम्बई में रहने वाले लाखों प्रवासियों, प्रवासी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं व सिरोही जालोर के युवा व किसान व प्रवासियों के सहयोग व विश्वास पर में भी जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र का आवेदन जिला व प्रदेश भाजपा संगठन को कर चुका हूं।
उन्होंने रास्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा से आवेदन में जताया की जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो में जनता के विश्वास से यह सीट पार्टी को जनता का विश्वास जीता के देगा।
में पीएम मोदी जी की नीतियों व विजन से प्रेंरणा ले कर में क्षेत्र व देश की सेवा करना चाहता हुँ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button