राज्य

जीनगर समाज एकीकरण की बैठक हुई सम्पन्न


सिरोही।

जीनगर समाज एकीकरण ग्रुप के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सम्पूर्ण भारत जीनगर समाज एकीकरण के लिए बैठक का आयोजन प्रत्येक जिला स्तर, गांव स्तर पर किया जा रहा है। वही जीनगर समाज सिरोही मे 24 फरवरी, शनिवार को सांय 5ः00 बजे बैठक सुनिश्चित हुई। बैठक के दौरान बहार से पधारे अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में जीनगर समाज सिरोही के सभी पदाधिकारी सदस्यगण ने ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर एकीकरण के इस महाकुंभ में अपना अविस्मरणीय योगदान देने में सहभागिता निभाई । वही एकीकरण को लेकर आए अतिथियों ने बताया कि आपका योगदान आने वाले भविष्य की नीव की ईंट साबित होगा । वही बैठक के दौरान अतिर्थियों ने कहां कि आपके प्रश्न भी आप एकीकरण टीम के समक्ष रख सकते है । आप अपने उपाय, सुझाव, मार्गदर्शन तथा वे तथ्य लेकर आएं जो आप समझ नही पा रहे । सम्पूर्ण भारत को एक करने में सिरोही का महत्वपूर्ण योगदान होगा, ऐसी मेरी आशा है । इस उपलक्ष में समाज के कई पदाधिकारी एवं सदस्य ने अपने सुझाव एकीकरण ग्रुप के समक्ष रखे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button