राज्य

पालड़ी एम में गो सेवकों ने दी वानर को समाधि

पालडी एम ( जगदीश कुमार ) ।

समीपवर्ती गाँव पालड़ी एम में गो सेवकों ने दी वानर को समाधि पालड़ी एम भील समाज सभा भवन के पास महादेव मंदिर के पीछे करंट लगने से वानर जख्मी हो गया था वहा घूम रहे शवानों ने वानर को बुरी तरह से नोच लिया पैर लगड़ाते हुए वानर ने भागने की भी कोशिश की वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन उसकी मौत हो गई जब यह जानकारी ओम श्री गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा को मिली तभी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर वानर को समाधि स्थल पहुंचाया बाद विधि विधान से समाधि दी गई इस दौरान रवि राणा, प्रकाश राणा,अशोक कुमार वादी ,देवी सिंह राठौड़,विनोद कुमार अशोक कुमार,हेमंत हीरागर आदि मौजूद रहे

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button