अपराधशिक्षा

रा.उ.मा.वि. मोरली के अध्यापक ने छात्र को डंडे से पीटा


मोरली (जगदीश कुमार)।

रा.उ.मा.वि. मोरली के अध्यापक ने छात्र को डंडे से पीटा गया। यह मामला बारेवड़ा के छात्र गांव मोरली में पढने आते है बताया जा रहा है कि अध्यापक सतीश मीणा द्वारा कक्षा गारहवी के छात्रों को लकड़ी के डंडे से पीटा गया, जिसमें पांच छात्रों को साथ में पीटा गया। छात्रों के सिर में व शरीर पर अन्य चोटों के निशान पाए गए है, सभी छात्रों ने घर पर आकर अपने माता-पिता को सूचना दी जिस पर सभी ग्रामवासियों द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही को ज्ञापन देते हुए तुरन्त कार्यवाही करने की मांग रखी गई। साथ ही अध्यापक को वहां से हटाने की मांग भी कि गई।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button