राजकीय चिकित्सालय के एक गेट को खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन,

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजकीय चिकित्सालय सिरोही के पीछे स्थित दशको से खुले गेट को चिकित्सा विभाग द्वारा बंद करने पर आमादा होने पर पार्षद भरत धवल एवं वार्डवासियो के नेतृत्व में जिला कलेक्टर सिरोही के नाम तहसीलदार सिरोही को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि राजकीय चिकित्सालय सिरोही के पीछे स्थित गेट उक्त चिकित्सालय के शुरू होने के समय से ही एक छोटा गेट आमजन के आवागमन हेतु बनाया हुआ है। उक्त सार्वजनिक गेट का उपयोग बस्ती में रहने वाले कभी भी किसी के भी बीमार होने या कोई हादसा होने पर मरीज को लाने ले जाने के लिये करते आ रहे है। जिससे कई बार गंभीर मरीज को समय पर अस्पताल में पहुंचाने से उनका तुरन्त चिकित्सालय में उपचार हो जाने से उनकी जान बची है। चिकित्सा विभाग वर्तमान में उक्त जनोपयोगी पीछे की ओर स्थित आवागमन हेतु स्थित गेट को बंद करने पर आमादा है। उक्त गेट बंद किये जाने की स्थिति में पीछे की ओर रह रही समस्त बस्तीवासियो के बीमार होने की स्थिति में अस्पताल ले जाने में असुविधा होगी। उक्त गेट जनहित में बंद करने पर आमदा होना न्यायोचित नही है। इस अवसर पर पार्षद तेजाराम वाघेला, पार्षद सीता देवी, बाबुखान, पूर्व पार्षद सत्येन मीणा, पूर्व पार्षद हरिओम दत्ता, पूर्व पार्षद कमला हिरागर, पूर्व पार्षद तलसाराम, पूर्व पार्षद लीलुदेवी, अजय हरिजन, पेन्टर साजन एवं सभी मौहल्लेवासियो ने ज्ञापन दिया।

संपादक भावेश आर्य