नंदी को उपचार हेतु भेजा पिंडवाड़ा गौ शाला

पोसालिया( जगदीश कुमार) ।

जोयला रोड टेम्पो स्टेण्ड के सामने लोगों ने गन्दगी का ढ़ेर लगा रखा है जहाँ पर दिन भर बेसहारा पशु बैठे रहते है जिस से कचरा खाके बिमार हो रही है गाय माता। पोसालिया मे जगह जगह गन्दगी होने से बीमारी फेल रही है। इसी तरह एक नन्दी माराज का गन्दगी मे खडे होने से एक पैर खुरा पाक बीमारी होने से पेर खराब हो गया और किडे पङ गए। जिसकी सूचना श्रीराम गौ सेवा समिती के कार्यकर्ताओ को मिली। सूचना मिलते ही टिम वहा गई और इलाज किया। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण श्री गजानंद गोसेवा समिति के मंगल मीणा को कि जानकारी दी उन्होंने बताया कि नन्दी माराज को आगे गौ शाला पिंडवाड़ा भेजा जहा इसका सही इलाज हो सके। श्री राम गोसेवा समिति पोसालिया के कार्यकर्ताओं ने मिल कर नन्दी माराज को गौशाला भेजा , छगन माली। रणजीत माली । किशन माली सरूपाराम मिणा। प्रवीण कुम्हार, करण सिंह राजपूत गिरधारी लाल माली विजय सिंह राजपूत हिम्मत परिहार नरपत माली सेसा राम माली मिठालाल कुम्हार मौजूद रहे।


संपादक भावेश आर्य



