राज्य

नाले में भरे कचरे के कारण रास्ते पर भरा पड़ा पानी बनी जलभराव की स्थिति

पोसालिया (जगदीश कुमार )।

पोसालिया में नाले में कचरा भरा हुआ था जिसे नाले में ब्लोकेज होने के कारण नाले का पानी रास्ते पर ही भरा रहता था जिसके चलते चार- पाँच दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई थी और ग्रामीणों को आने जाने में भी काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसकी सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत के सफ़ाई कर्मी कंचन देवी जमादार ने तुरंत अपने सफ़ाई कर्ता के साथ मिलकर नाले के अन्दर की सफाई करवाई ओर ब्लोकेज से निजात दिलाई कंचन देवी ने बताया कि लोग अपने घर का प्लास्टिक बैग नाली में डालते हैं जिस से आहे दिन यह समस्या होती है लोगों से अपील की है कि आपने घर का प्लास्टिक थैली को नाली में नही फेके ओर आहे दिन प्लास्टिक की थैली खाने से गौमाता भी मौत का शिकार होती है

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button