ख़न्दरा मठ के मठाधीश ने गोवंश को गौशाला पहुंच खिलाया हरा चारा

पोसालिया( जगदीश कुमार )।

समीपवर्ती पालड़ी एम में ख़न्दरा मठ के मठाधीश ने गोवंश को गौशाला पहुंच खिलाया हरा चारा कहा गौ सेवा से शुकून मिलता है ख़न्दरा महंत रामनाथ जी महाराज ने ब्रह्मलीन महंत पितांबरनाथ पोमजी महाराज की स्मृति में गोशाला पालड़ी एम पहुंच पशु प्रेमीयो के साथ गायों को हरा चारा खिलाया गया इस दौरान बाबा के जयकारे लगाते हुए गौ माता की जय घोष की,ख़न्दरा महंत रामनाथ जी महाराज ने गौ माता के बछड़े के माथे पर हाथ रखा और लाड़ दुलारा उन्होने कहा गो माता मे 33 कोठी देवी देवता विराजमान हैं इनकी सेवा जितनी करो उतनी कमी है सेवा शुकून मिलता है हमे दुर्घटना ग्रस्त एवम बीमार गोवश के लिए तत्पर रहना चाहिए ॐ श्री गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा ने बताया कि ख़न्दरा मठ रामनाथ जी महाराज हमेशा गौ सेवा दिव्यंग सेवा के साथ समाज सेवा के साथ साधु संतों की सेवा में समर्पित है महाराज हमेशा ही गौ सेवा से जुड़े लोगों का हौसला अफजाई करते रहते है इस दौरान सेवा नाथ महाराज जालोर कांति लाल रावल,मनोहर मोदी,वेना राम सेदरिया, हरिश देवासी,कसना राम देवासी,दिनेश कुमार मीणा,गोतम आदि मौजूद


संपादक भावेश आर्य