राज्य
जलदाय विभाग की लापरवाही भारी हजारों लीटर व्यर्थ बह रहा पानी, पाइपलाइन के वाल में लीकेज होने से आ रही समस्या

पोसालिया( जगदीश कुमार )।

जोयला रोड़ टेम्पो स्टेण्ड के पास जलदाय विभाग की पाईप लाइन वाल में लीकेज होने से रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ जा रहा है। जिसके चलते कई घरों के नलों में पानी तक नहीं पहुंच पाता है। वही गर्मी के दिनों में पानी की आवश्यकता अधिक होती है। लेकिन विभाग का वाल लीकेज की ओर कोई ध्यान नहीं है।
पोसालिया के जल विभाग इस पानी के वाल पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है बहुत दिनों से य वाल लीकेज हो रहा है जिस के चलते या पानी का जलभराव रहता है और या कीचड़ बना रहता है जिस से ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है

संपादक भावेश आर्य



